5 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

वरुण धवन के लिए शॉकिंग घटना: ड्राइवर की मौत ने पूरी तरह बदल दिया था एक्टर का नजरिया





Varun Dhawan News: वरुण धवन इन दिनों फिल्म बेबी जॉन को लेकर चर्चा में हैं. वो जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म में वो एक पिता के रोल में हैं. फिल्म को एटली ने बनाया है. वरुण को कपिल शर्मा के शो में भी देखा गया था. अब उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने मुश्किलभरे दौर के बारे में बात की.

जब वरुण धवन के ड्राइवर की हुई मौत

रणवीर अल्लाहबादिया संग बातचीत में वरुण धवन ने एक दर्दभरा पल याद किया. उन्होंने कहा- ‘लंबे समय तक में बबल में रह रहा था. 35 से पहले वाला और इसके बाद वाला वरुण धवन अलग अलग है.’ आंसू रोकते हुए वरुण ने कहा- ‘मैं खुद को आदर्शवादी तरीके से देखता था कि मैं हीरो हूं, लेकिन उस दिन मैं फेल हो गया.’

वरुण ने बताया कि वो अपने ड्राइवर मनोज से बहुत क्लोज थे. उन्होंने कहा, ‘मैं मनोज से बहुत क्लोज था. वो सालों तक मेरे ड्राइवर थे. हम जब काम कर रहे थे तो अचानक से उनकी डेथ हो गई. मैंने CPR दिया. हम उन्हें लीलावती हॉस्पिटल लेकर गए. मुझे लगा था कि हम किसी की जान बचा लेंगे. लेकिन उन्होंने मेरी बाहों में दम तोड़ दिया. उनकी ऐसे अचानक से डेथ ने मुझे पूरी तरह बदल दिया.’

वरुण ने बताया कि मनोज की डेथ ने पर्सनली और प्रोफेशनली उन्हें बदल दिया. वरुण ने कहा, ‘अगर आप देखें तो मेरा काम भी कम हो गया. मेरी 2 साल बाद फिल्म रिलीज हो रही है. बेबी जॉन 2 साल बाद आ रही है. इसने मुझे बहुत हिट किया था. मुझे एहसास हुआ कि जिंदगी में आपको आगे बढ़ना होगा. ये हादसे आपको हिला सकते हैं लेकिन आप इससे रुक नहीं सकते हैं. मैंने भगवत गीता, महाभारत और रामायण पढ़ना शुरू किया. मेरे दिमाग में बहुत सवाल थे.’






original_title