4 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने एनएमआईआईए में 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी





मुंबई । मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने नवी मुंबई में स्थित नवी मुंबई आईआईए प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईआईए) में 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है। इस डील के लिए रिलायंस ने 1,628 करोड़ रुपए का निवेश किया है। एनएमआईआईए महाराष्ट्र में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एरिया का विकास कर रही है। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने इस समय एनएमआईआईए के साथ साझेदारी करने पर गर्वित महसूस किया। इस संयुक्त पुनर्निवेशन का मकसद एनएमआईआईए के भविष्य को और मज़बूत बनाना है। यह पारंपरिक भारतीय उद्यमिता के लिए एक और बड़ा कदम है। एनएमआईआईए की शुरुआत 15 जून, 2004 में हुई थी और इसने अपने कारोबार में सात्विक वृद्धि देखी है। एनएमआईआईए ने अब तक ‎वित्त वर्ष 24 में 34.89 करोड़ रुपए, ‎23 में 32.89 करोड़ रुपए और 22 में 34.74 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया है। इस नई योजना के साथ एनएमआईआईए ने महाराष्ट्र सरकार के स्पेशल प्लानिंग अथॉरिटी के तहत विकास के लिए नियुक्त किया गया है। यह अथॉरिटी शहर की योजना और विकास का काम संभालेगी।

 






original_title