4 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

सिद्धार्थ टाउन में मना देश का प्रकृति परीक्षण अभियान


भिलाई 3/सिद्धार्थ टाउन, उमदा हाउसिंग बोर्ड रोड़ में जिला आयुष अधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्रवंशी  के मार्गदर्शन में डाॅ पूजा सिन्हा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, भिलाई-3 ने प्रो. वैद्य राकेश कुमार के सहयोग से 18+ वर्ष के निवासियों हेतु प्रकृति परीक्षण शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में कुल 51 व्यक्तियों का आयुष विभाग, भारत सरकार के *प्रकृति परीक्षण mobile app* से प्रकृति परीक्षण किया गया।
इस app से आयुर्वेद विभाग द्वारा निवासियों को खान-पान, रहन-सहन की जानकारी उपलब्ध करवायी जाते रहेगी, हर व्यक्ति की प्रकृति अलग होती है, इसलिये प्रत्येक को उसकी प्रकृति के अनुसार एक जीवनशैली app द्वारा उपलब्ध करवायी गयी ।
उपरोक्त शिविर आयोजन में डाॅ प्रशांत डांगे, अश्विनी देवदास, अशोक रावत, विजय बड़गे, राजीव वैष्णव, चन्द्रकांत यादव, अमित गुप्ता, सपना सिंह, यशोदा वैष्णव, शशि वर्मा, ममता गेडाम, एस. डी. रेड्डी, भागीरथी निर्मलकर, दिनेश सोनी सहित अन्य सम्माननीय लोगों ने प्रमुख भूमिका निभायी।



original_title