27 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

जिले के प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक

विभागीय कार्यों में कसावट लाने के दिये निर्देश

       दुर्ग। प्रदेश के गृहमंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा  ने आज सर्किट हाउस दुर्ग में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर  विभागीय काम काज की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय कार्यों में कसावट लाने की बातें कही। बैठक के दौरान जिले में निर्माण कार्यों, आवास प्लस अंतर्गत हितग्राहियों का आवास आबंटन, शहरी क्षेत्रों में आबादी पट्टा वितरण एवं सर्वे पर चर्चा हुई। इसी प्रकार रिसाली में कॉलेज भवन के लिए जमीन हेतु बीएसपी के साथ समन्वय कर उपलब्ध कराने, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्यवाही, जमीन त्रुटि सुधार कार्य प्राथमिकता के साथ कराने और राशन दुकान संचालकों के प्रकरणों पर कार्यवाही आदि पर भी चर्चाएं हुई।

       इस अवसर पर अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चन्द्राकर, दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव और साजा विधायक श्री ईश्वर साहू तथा संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, आईजी श्री आर.जी. गर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी श्री जितेन्द्र शुक्ला, वनमंडलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर परदेशी, एडीएम श्री अरविन्द एक्का, सभी निगम निगम आयुक्त एवं सभी एसडीएम उपस्थित थे।